गेहूं खरीदी के लिए 14 जनवरी से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भोपाल। समर्थन मूल्य पर राज्य शासन द्वारा गेहूं की खरीदी के लिए इस साल सभी किसानों को नया रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी, जो 14 फरवरी तक चलेगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 जनवरी से 21 फरवरी तक गेहूं उपार्जन पंजीयन का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 22 फरवरी से 25 फरवरी तक दूसरे जिलों के अधिकारी आकर पंजीयन रिकार्ड का सत्यापन करेंगे।
प्रदेश में पहले चरण में 27 मार्च से 27 मई तक भोपाल, इन्दौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं खरीदा जाएगा। दूसरे चरण में 3 अप्रैल से 31 मई तक ग्वालियर-चम्बल, जबलपुर संभाग, रीवा और शहडोल संभाग में गेहूं की खरीदी की जाएगी।