राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी जिले में कृषि विभाग की एक वर्ष की उपलब्धियां

02 जनवरी 2025, बड़वानी: बड़वानी जिले में कृषि विभाग की एक वर्ष की उपलब्धियां – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अनुसार एक वर्ष की उपलब्धियों पर बड़वानी जिले में हुए समग्र विकास का परिदृश्य  दिखाती है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई (माईक्रो इरीगेशन) योजना ‘‘ पर ड्राप मोर क्राप ‘‘ के तहत वर्ष 2024-25 में स्पिंकलर एवं ड्रिप हेतु प्राप्त आवंटन 164 लाख के विरुद्ध 158.20 लाख का व्यय किया गया। कुल 554 कृषकों को लाभांवित किया गया,  जिसमें  स्प्रिंकलर सेट 305, ड्रिप सिस्टम 186 एवं मिनी स्प्रिंकलर 68 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लघु, सीमांत  कृषकों  के लिए 55 प्रतिशत व बड़े  कृषकों  के लिए 45 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान दिया गया है।

इसी प्रकार मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की वार्षिक उपलब्धियों में जिले की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा नमूना परीक्षण खरीफ वर्ष 2024-25 में प्रदाय 18069 लक्ष्यों के विरुद्ध 18069 शत-प्रतिशत मृदा नमूनों का एकत्रीकरण कर विश्लेषण कार्य कर स्वाईल हेल्थ कार्ड किसानों को वितरित किये गये हैं, पोर्टल पर 18069 स्वाईल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन जनरेट भी कर दिये गये है।

म०प्र० शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के पृथक से विज्ञप्ति जारी कर मार्गदर्शी निर्देशों तथा राज्य स्तर से एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से युवा उद्यमियों/संस्थाओं से आमंत्रित जिले के लिए प्राप्त आवेदनों में युवा उद्यमियों के 95 तथा संस्थाओं के 14 आवेदनों का परीक्षण कर वरीयता, मेरिट आधार पर क्रियान्वयन एजेंसियों से 06 संस्थाओं एवं 01 युवा उद्यमियों का चयन कर आवंटन कार्यादेश जारी किया गया है। नवीन निर्मित विकासखंड स्तरीय 07  मिट्टी  परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभ तथा संचालित कराई जाकर मृदा नमूना परीक्षण शुरू करना है । अनुबंध के उपरांत 01 माह में प्रयोगशालाएं हस्तांतरित की जाकर मिट्टी नमूना विश्लेषण की कार्यवाही युवा उद्यमियों / संस्थाओं के माध्यम से की जावेगी। जो  कृषकों को भविष्य में विकासखण्ड स्तर पर ही मृदा नमूना परीक्षण उपरान्त स्वाईल हेल्थ कार्ड उपलब्ध होगा।

खरीफ 2024 अंतर्गत रासायनिक उर्वरक वितरण लक्ष्य 109000  मीट्रिक  टन के विरूद्ध विभिन्न स्रोतों से कुल 118091  मीट्रिक  टन उर्वरक उपलब्ध है एवं 96767 मीट्रिक  टन उर्वरक वितरण हुआ, 21324  मीट्रिक  टन शेष है । गत वर्ष खरीफ 2023 में कुल 91880  मीट्रिक  टन वितरण हुआ था और इसी अवधि तक 90569  मीट्रिक  टन वितरण हुआ जो गत वर्ष की तुलना में 105 प्रतिशत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement