जैविक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
30 अगस्त 2025, सोयतकला: जैविक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित – परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत ग्राम कवराखेड़ी,सोयत, ब्लॉक सुसनेर, जिला आगर मालवा में पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट हरिद्वार द्वारा जैविक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र आगर मालवा के डॉ. आर.पी. शक्तावत , डॉ. मनीष कुमार , कृषि विस्तार अधिकारी श्री राकेश चौहान,पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट , हरिद्वार के स्टेट ऑफिसर श्री तरुण शर्मा सहित ग्राम कवराखेड़ी एवं दुल्याखेड़ी के चयनित कृषक शामिल हुए।
मुख्य वक्ता डॉ. शक्तावत ने किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मिट्टी की उर्वरता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षित खाद्य उत्पादन के लिए जैविक खेती आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।” डॉ. मनीष कुमार ने किसानों को प्राकृतिक विधियों से कीटनाशक बनाने की तकनीक सिखाई। श्री चौहान ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खेती को और समृद्ध बनाएं।
श्री शर्मा ने प्रैक्टिकल के माध्यम से जीवामृत बनाने की विधि, इसके उपयोग, जैविक प्रमाणीकरण के लाभ और बाजार में इसकी मांग पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जैविक खेती से उपज भी बढ़ेगी और स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। शिविर में उपस्थित किसानों ने विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जैविक खेती अपनाने का संकल्प लिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: