सोयाबीन में कीट प्रबंधन विषय पर वेबिनार आज शाम 6 बजे
31 जुलाई 2021, इंदौर: राष्ट्रीय कृषि अख़बार कृषक जगत द्वारा किसान सत्र के तहत सोयाबीन में कीट प्रबंधन विषय पर आज शाम 6 बजे से एक वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसके प्रमुख वक्ता डॉ अमरनाथ शर्मा, सेवा निवृत्त प्रधान वैज्ञानिक ,आईसीएआर(ICAR) – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान होंगे। इस वेबिनार में पंजीयन कराकर आप भी शामिल हो सकते हैं। आप इस कार्यक्रम में फेस बुक, वाट्सएप और ज़ूम के माध्यम से जुड़कर सोयाबीन में कीट प्रबंधन से संबंधित सवाल भी पूछ सकते हैं।
पंजीकरण हेतु इस लिंक पर क्लिक करें
https://forms.gle/2kQt79VVEMrQJxtA6
फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए –
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/
व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए –
https://chat.whatsapp.com/HOY0po3lk7dB6mazoOLCMV
जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए –
https://us02web.zoom.us/j/87614921174?pwd=c251UVlxNDdJZzByVXhtelhpTzlqQT09
जूम मीटिंग आईडी : 876 1492 1174
पास कोड : 12345