टीकमगढ़ में कृषक प्रशिक्षण/ सेमिनार आयोजित
01 अप्रैल 2025, टीकमगढ़: टीकमगढ़ में कृषक प्रशिक्षण/ सेमिनार आयोजित – उद्यानिकी विभाग टीकमगढ़ द्वारा गत दिनों कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण/सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के टीकमगढ़ बल्देवगढ़/जतारा एवं पलेरा विकासखण्डों के लगभग 400 कृषक की उपस्थिति रही। सेमीनार की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज राजपूत, अध्यक्षता श्री छत्रपाल सिंह उर्फ छोटूराजा अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत टीकमगढ़ एवं विशेष अतिथि अध्यक्ष नेशनल फेडरेशन भारत सरकार एवं सांसद प्रतिनिधि श्री विवेक चतुर्वेदी थे ।
कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी.एस. तोमर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ एवं प्रमुख डॉ. वी.एस. किरार, अन्य वैज्ञानिक डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. योगरंजन, डॉ. आर. के. प्रजापति, डॉ. रुद्धसेन सिंह, डॉ. एम. के. नायक प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा उद्यानिकी फसलों फल, सब्जी, मसाला, पुष्प की नवीनतम तकनीक की जानकारी कृषकों को दी। साथ ही उन्होंने जिले में जैविक खाद को बढ़ावा देने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ श्री शिवमोहन गिरि, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा टीकमगढ़ श्री अंशुल व्यास सहित संबंधित अधिकारी तथा जिले के कृषक प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।श्री अजय रोहित, सहायक संचालक उद्यान टीकमगढ़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: