सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

31 मई को पीएम किसान योजना की राशि किसानों के खाते में

21 मई 2022, भोपाल । 31 मई को पीएम किसान योजना की राशि किसानों के खाते में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह  तोमर ने कहा है कि आगामी 31 मई को पीएम किसान योजना की राशि  किसानों के खाते में आएगी। मध्य प्रदेश में हुए एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  की 11वीं किस्त 31 मई को फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  किसानों के खाते में देने वाले हैं।1दिसम्बर 2018 से प्रारंभ हुई इस योजना में अभी तक 11 करोड़ 11 लाख से अधिक किसान जुड़ कर  लाभ ले रहे हैं  .

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि हो। इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है।गत 1 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 10 वीं किस्त जारी की थी और अब 31 मई को  11वीं किस्त जारी हो सकती है ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: देश में सवा लाख टन से अधिक शहद उत्पादन हो रहा है -कृषि मंत्री श्री तोमर

Advertisements
Advertisement5
Advertisement