अधिकारियों ने किया मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
08 अगस्त 2025, छिंदवाड़ा: अधिकारियों ने किया मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में गत दिनों जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड शिखा सरयाम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं अमरवाड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा अमरवाड़ा सहित विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपार्जन प्रक्रिया की वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं कृषकों को समय पर पंजीयन, तुलाई, भुगतान एवं गुणवत्ता मानकों की जानकारी दी। साथ ही केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाओं– जैसे कि छाया, पेयजल, बारदान की उपलब्धता एवं माप तौल यंत्रों की स्थिति की भी जांच की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: