सीधी में खाद्य एवं पोषण दलहन अंतर्गत अरहर फसल का अवलोकन
17 अक्टूबर 2024, सीधी: सीधी में खाद्य एवं पोषण दलहन अंतर्गत अरहर फसल का अवलोकन – गत दिवस कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के उप संचालक श्री संजय श्रीवास्तव ने खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजना अंतर्गत मझौली विकासखंड के ग्राम छुही और तिलवारी में कृषक श्री भैयालाल एवं कृषक श्री भारत साहू के खेत पर आयोजित अरहर किस्म पूसा 16 के फसल प्रदर्शनों का अवलोकन किया इस दौरान अरहर एवं धान की फसल स्वस्थ पाई गई। किसानों को अरहर फसल में पौध संरक्षण हेतु सलाह दी गई कि कली बनने एवं फली छेदक कीट नियंत्रण के लिए क्लोरॅन्त्रानिलीप्रोल 18.5% एस. सी.(5 मिली/10 लीटर) और कली खिलने की शुरुआत में डेल्टामेथिन 2.8% ई. सी. (1मिली/लीटर) का छिड़काव करे। अवलोकन उपरांत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पुरषोत्तम बागरी तकनीकी सहायक श्री बंटीलाल कृषि विस्तार अधिकारी श्री गौतम पाटीदार, श्री राकेश बहादुर सिंह एवं श्री किशोर रावत सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: