ग्वालियर जिले में अब तक 41 हजार 248 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित
06 दिसंबर 2024, ग्वालियर: ग्वालियर जिले में अब तक 41 हजार 248 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित – ग्वालियर जिले में रबी फसलों के लिये किसानों को अब तक 41 हजार 248 मीट्रिक टन उर्वरक (यूरिया, डीएपी व एनपीके) वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में जिले में कुल 18 हजार 47 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध हैं। राज्य शासन द्वारा उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में रेल की रैक भी उर्वरक लेकर ग्वालियर आ रही हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि मौजूदा रबी मौसम में अब तक जिले के किसानों को 19 हजार 697 मीट्रिक टन यूरिया, 13 हजार 418 मीट्रिक टन डीएपी व 8 हजार 133 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है। जिले में वर्तमान में रबी फसलों के लिये 15 हजार 690 मीट्रिक टन यूरिया, एक हजार 385 मीट्रिक टन डीएपी व 972 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। किसानों को सुगमतापूर्वक रासायनिक खाद जिले में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: