अब रात में फसलों को पानी देने के लिए नहीं जाना पड़ेगा
15 जनवरी 2025, भोपाल: अब रात में फसलों को पानी देने के लिए नहीं जाना पड़ेगा – जी हां ! अब मध्यप्रदेश के किसानों को तेज ठंड के दौरान रात को फसलों में पानी देने के लिए घर से नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि एमपी की सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए दिन में ही बिजली उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। अभी इसके पहले तक रात के समय बिजली दी जाती थी और ऐसे में किसानों को रात में ही घर से खेतों में पहुंचकर सिंचाई करना पडती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। निरंतर बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान वर्ष भर फसल ले सकेंगे। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से शाजापुर जिले के 155 गांव को भी योजना से जोड़ा जायेगा। प्रदेश में अगले 5 वर्षों में सिंचाई के रकबे को एक करोड़ हेक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले किसानों को अपने कामों के लिए पटवारी को ढूंढना पड़ता था लेकिन अब नामांतरण, बटवारा जैसे कार्य आसानी से हो जाते हैं। साइबर तहसील योजना के माध्यम से रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण अपने आप हो जाता है। अब विद्यार्थियों को मार्कशीट और टीसी आदि के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ते, डिजिलॉकर के माध्यम से यह दस्तावेज मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: