सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

अब 10 जनवरी तक करा सकते हैं रबी फसलों का बीमा

04 जनवरी 2025, ग्वालियर: अब 10 जनवरी तक करा सकते हैं रबी फसलों का बीमा – किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल का बीमा कराने का एक और सुनहरा मौका मिला है। अब किसान 10 जनवरी तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। पहले इसके लिये 31 दिसम्बर अंतिम तिथि निर्धारित थी।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं, सरसों व चना फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए रबी मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का 1.5% प्रतिशत या  वास्तविक  दर जो भी कम हो, वह मान्य होगी।

उप संचालक कृषि श्री आर एस शाक्यवार ने बताया  कि सरसों की फसल का बीमा कराने के लिये प्रति हेक्टेयर बीमा धन राशि 31 हजार 460 रुपये निर्धारित है। इसका बीमा कराने के लिये 1.5 प्रतिशत राशि अर्थात 471.9 रुपये देने होंगे। इसी तरह गेहूं – सिंचित फसल की बीमा धन राशि प्रति हेक्टेयर 37 हजार 290 रुपये है, जिसकी 1.5 प्रतिशत बीमांकन राशि 559.35 रुपये रखी गई है। गेहूं असिंचित फसल की प्रति हेक्टेयर बीमा धन राशि 25 हजार रुपये और 1.5 प्रतिशत बीमा की राशि 375 रुपये निर्धारित है। चना फसल की प्रति हेक्टेयर बीमा धन राशि 34 हजार रुपये है, जिसकी 1.5 प्रतिशत बीमांकन राशि 510 रुपये बनती है।

Advertisement
Advertisement

यहाँ से कराएं फसल का बीमा- अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा अपनी नजदीकी बैंक शाखा जहाँ कृषक का बैंक खाता है वहाँ पर करा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सी. एस. सी सेन्टर व ए आई सी के प्रतिनिधि द्वारा भी बीमा कराया जा सकता है। साथ ही क्रॉप इंश्योरेंस एप, फसल बीमा पोर्टल से भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत, किसान प्राकृतिक या स्थानीय आपदाओं कीट पतंग इत्यादि से फसलों को होने वाले नुकसान के लिए बीमा का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय, स्थानीय बैंक, ए आई सी प्रतिनिधि या जन सेवा केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement