राज्य कृषि समाचार (State News)

अब एफपीओ बढ़ायेंगे श्रीअन्न का रकबा

राज्य मिलेट्स मिशन कार्यशाला भोपाल में हुई                   

09 फरवरी 2024, भोपाल: अब एफपीओ बढ़ायेंगे श्रीअन्न का रकबा – अवधि , लागत, उपजाऊ भूमि, पानी, खाद एवं कीट रोग प्रकोप सभी सीमित साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशील मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में एक दिवसीय म, प्र,राज्य मिलेट्स मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया । विशेषज्ञों ने ज्वार ,बाजरा, रागी/ मंडुवा ,मादिरा / सांबा ,कोदो ,कुटकी काकुन, चीना, कंगनी जैसी 9 मिलेट्स फसलों के उत्पादन, विपणन, उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी।सुपर फूड, स्मार्ट फूड ,कदन्न ,मिलेट्स ,मोटा अनाज, श्रीअन्न   नामो से पहचानी जाने वाली इन फसलों को 15 जून से 15 जुलाई तक खेत में लगाने का अनुकूल समय रहता है ।

कार्यशाला में आगामी समय में प्रदेश में रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना  से एफपीओ  के माध्यम से कृषकों को अनुदान की जानकारी से अवगत कराया । कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के प्रभारी संचालक डॉ  सुखदेव मंगराज , वैज्ञानिक डॉ दिलीप पवार,सीआईए कृषि विज्ञान केंद्र  के वैज्ञानिक डॉ  मेदनी प्रताप सिंह , भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के पूर्व संचालक डॉ ए बी  सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ स्वप्निल दुबे, कृषि विभाग के अवर सचिव  श्री आर के गणेशे, उप संचालक श्रीमती सुमन प्रसाद, सहायक संचालक श्री अमित प्रताप सिंह, श्रीमती शिखा चौहान ,श्रीमती सुषमा अहिरवार ,जिला सलाहकार एन एफ एस एम श्री विशाल सिंह दांगी, तकनीकी अधिकारी श्री भूपेंद्र चौबीतकर,उप संचालक कृषि कार्यालय के श्री राजेंद्र श्रीवास्तव , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी फंदा श्री एस के शर्मा ,बैरसिया के श्री पी एस गोयल सहित जिले के कृषक एवं अधिकारी उपस्थित थे । 

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement