अशोकनगर में उन्नतशील कृषकों का प्रशिक्षण संपन्न
16 दिसंबर 2024, अशोकनगर: अशोकनगर में उन्नतशील कृषकों का प्रशिक्षण संपन्न – कृषक कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये नवाचार के माध्यमों को अपनाकर प्रगति की ओर अग्रसर हो। उन्नत कृषि के साथ-साथ पशुपालन तथा कृषि पर आधारित उद्योगों पर भी विशेष रूप से काम की शुरुआत कर आगे बढ़ सकते है। इस आशय के विचार कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने हैंडलूम पार्क चंदेरी में विकासखंड स्तरीय प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला के आयोजन अवसर पर व्यक्त किए । कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,एसडीएम सुश्री रचना शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष धनगर,तहसीलदार श्री दिलीप दरोगा,उपसंचालक कृषि श्री के.एस.केन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के 100 प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में कृषि को आधुनिक तकनीक कृषि के रूप में नवीन तकनीक का उपयोग कर कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये नवाचार के माध्यमों को अपनायें। साथ ही युवा कृषक नवीन तकनीक के माध्यम से सब्जी,फल एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित इकाइयों की स्थापना कर आत्मनिर्भर बने।
प्रशिक्षण में सहायक संचालक उद्योग विभाग द्वारा कृषकों को कृषि कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों हेतु ऋण के माध्यम से सहायता प्रदान किये जाने के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य कर उन्नतशील बनने के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: