राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

दुधारू पशुओं की मौत होने पर अब किसानों को नहीं होगा नुकसान

21 फ़रवरी 2025, भोपाल: दुधारू पशुओं की मौत होने पर अब किसानों को नहीं होगा नुकसान – राजस्थान के उन किसानों के लिए अब राहत भरी खबर यह है कि यदि उनके पास दुधारू पशु है और या फिर दुधारू पशुओं की असमय मौत हो जाती है तो उन्हें भारी नुकसान का सामाना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि राजस्थान की सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया है। यह योजना उन किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी जो दुधारू पशुओं का पालन करते है। बता दें कि किसानों और पशुपालकों के यहां पलने वाले दुधारू पशुओं को कई बार बीमारियां हो जाती है और ऐसे में पशुओं की मौत भी हो जाती है और इस कारण किसानों आदि को भारी नुकसान होता है।

पशुपालकों के जोखिम को कम करने के लिए सरकार कई योजनाएं लाती रहती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने दुधारू पशुओं का बीमा कराने का फैसला लिया है। इस योजना के लागू होने से किसानों को अगर बीमारियों या असमय मौत होने पर तो उन्हें बीमा का फायदा मिलेगा। इस योजना के आने से किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर जानकारी दी कि किसी भी बीमारी या असमय पशु की मौत होने पर पशुपालकों को उस पशु के बीमा पूरा मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा पशुपालकों को कोई भी बीमा राशि जमा नहीं करनी होगी।

सरकार 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी

पशुपालक विभाग राजस्थान का कहना है कि इस योजना के तहत 21 लाख दुधारू पशुओं का फ्री बीमा करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह बीमा एक साल के लिए होगा। इस योजना के तहत गाय, भैंस, बकरी, ऊंट और भेड़ का फ्री बीमा होगा। ये बीमा योजना नि:शुल्क है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए उन्हें एक रुपया भी नहीं देना है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशुपालक केंद्र से संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements