राज्य कृषि समाचार (State News)

पीली मटर पर के आयात पर अब लगेगा सीमा शुल्क

20 फ़रवरी 2025, भोपाल: पीली मटर पर के आयात पर अब लगेगा सीमा शुल्क – केन्द्र की सरकार अब पीली मटर के आयात पर सीमा शुल्क लगाने का निर्णय लेने वाली है। हालांकि अंतिम फैसला मंत्रिमंडल का ही होगा लेकिन यह तय माना जा रहा है कि इस मटर के आयात पर शुल्क जरूर लगने वाला है। गौरतलब है कि सरकार ने दिसंबर 2023 में पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की मंजूरी दी थी। कुछ दिनों बाद इसे 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था। अब, फरवरी 2025 के बाद पीली मटर को बिना शुल्क के आयात नहीं किया जाएगा। लेकिन अब सरकार इसे शुल्क से जोड़ने पर विचार कर रही है।

खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दलहन सम्मेलन-2025 में इस मुद्दे को उठाया और बताया कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्रालय ने अपनी टिप्पणी दे दी है और पीली मटर पर सीमा शुल्क लगाने पर अंतिम फैसला मंत्रिमंडल लेंगी । विशेषज्ञों के अनुसार, सरकार पीली मटर पर 15-20% आयात शुल्क लगा सकती है। इससे घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और आयात में कमी आएगी। इससे भारत का कुल दाल आयात अगले साल घट सकता है, और किसानों को इसका फायदा होगा, क्योंकि घरेलू उत्पादकों को बढ़ावा मिलेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements