सघन पशु टीकाकरण अभियान से कोई ग्राम न छूटे, सभी पशुओं का हो टीकाकरण : कलेक्टर सूर्यवंशी
27 जनवरी 2026, भोपाल: सघन पशु टीकाकरण अभियान से कोई ग्राम न छूटे, सभी पशुओं का हो टीकाकरण : कलेक्टर सूर्यवंशी – मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सघन पशु टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोई भी ग्राम न छूटे तथा सभी पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि विभाग द्वारा आगामी कार्यक्रमों—आधारभूत सर्वेक्षण, पशुपालक जागरूकता शिविर, सघन बधियाकरण अभियान, किसान संगोष्ठी, वृंदावन योजना सहित अन्य गतिविधियों—की तैयारियां गंभीरतापूर्वक की जाएं। उन्होंने चलित पशु चिकित्सा इकाई के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी चलित पशु चिकित्सा इकाई के प्रति पर्याप्त जागरूकता नहीं है। पशुपालन विभाग का अमला ग्रामीणों को घर-पहुंच पशु उपचार सुविधा की जानकारी दे तथा प्राप्त कॉल्स को तत्काल अटेंड कर समय पर उपचार उपलब्ध कराए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कामधेनु निवास स्वावलंबी गौशाला योजना अंतर्गत बैतूल के साकादेही , मुलताई के दातोरा, घोड़ाडोंगरी के चोपना तथा शाहपुर के रामपुर में निर्मित स्वावलंबी गौशालाओं में पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं वत्सोपादन की समीक्षा करते हुए सभी एवीएफओ को निर्धारित लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। लक्ष्य में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर पशु चिकित्सक शाहपुर डॉ. राहुल एवं भीमपुर डॉ. कैलाश सिंह तवर को चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पशुधन संरक्षण , संवर्धन एवं पशुपालकों की आर्थिक उन्नति के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं—आचार्य विद्यासागर गोसंवर्धन योजना, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) आदि—का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि सभी पात्र पशुपालक लाभान्वित हो सकें।
बैठक में बताया गया कि केसीसी के 13,944 लक्ष्य के विरुद्ध 10,207 केसीसी जारी किए जा चुके हैं, जिनकी स्वीकृत राशि लगभग 53 करोड़ रुपये है। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृति की तुलना में वितरण का प्रतिशत कम है। योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने सभी एवीएफओ को निर्देश दिए कि आगामी मंगलवार को हितग्राहियों के साथ संबंधित बैंकों में जाकर समन्वय कर प्रकरणों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण अभियान में प्रभातपट्टन, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी एवं भैंसदेही क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। वहीं क्षीर धारा ग्राम योजना की समीक्षा कर उन्नत दुग्ध उत्पादन करने वाले ग्रामों को चिन्हित कर उन्हें क्षीर धारा ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में भोपाल सहकारी संघ मर्यादित द्वारा संचालित विपणन गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संघ की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशुपालन श्री सुरजीत सिंह सहित सभी असिस्टेंट वेटनरी फील्ड ऑफिसर उपस्थित रहें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


