मध्यप्रदेश में नई सिंचाई योजना, जानिए आपके जिले को कितना मिलेगा पानी
20 मार्च 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में नई सिंचाई योजना, जानिए आपके जिले को कितना मिलेगा पानी – मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में किसानों और उद्योगों के लिए एक बड़ी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 मार्च को उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन एवं भूमि-पूजन करेंगे। इस परियोजना की कुल लागत 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए है, जिससे उज्जैन और शाजापुर जिलों के कई गांवों को सिंचाई और पेयजल सुविधा मिलने की उम्मीद है।
किन इलाकों को मिलेगा लाभ?
इस परियोजना से 100 गांवों की 30,218 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसमें उज्जैन जिले की तराना और घट्टिया तहसीलों के 83 गांवों की 27,490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की शाजापुर तहसील के 17 गांवों की 2,728 हेक्टेयर भूमि शामिल हैं।
परियोजना के तहत उज्जैन जिले को 129.60 एमएलडी (MLD) जल मिलेगा, जिसका उपयोग उद्योग और पेयजल के लिए किया जाएगा। इसी तरह, नागदा नगर को भी उद्योग और पेयजल के लिए 129.60 एमएलडी जल प्रदान किया जाएगा।
तराना, घट्टिया और गुराड़ीया गुर्जर को 21.60 एमएलडी जल, शाजापुर नगर को 43.20 एमएलडी जल, और मक्सी को 43.20 एमएलडी जल दिया जाएगा, जिससे पेयजल और उद्योगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
इस परियोजना के तहत खंडवा जिले के ओंकारेश्वर जलाशय से भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से पानी लाया जाएगा। इसमें 15 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से जल को 435 मीटर ऊंचाई तक उठाने के लिए 6 पंपिंग स्टेशन और 50 पंप मोटर लगाए गए हैं।
2254 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई गई
परियोजना के अंतर्गत मुख्य पाइपलाइन और वितरण प्रणाली के जरिए 2254 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसका व्यास 63 एमएम से 3000 एमएम तक है। इसके अलावा, सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए 1539 ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (ओएमएस) बॉक्स स्थापित किए गए हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: