राजस्थान के कुशतला राजकीय विद्यालय में नवीन कृषि संकाय स्वीकृत
24 दिसम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान के कुशतला राजकीय विद्यालय में नवीन कृषि संकाय स्वीकृत – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सवाईमाधोपुर के कुशतला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (ब्लॉक-चौथ का बरवाड़ा) में नवीन कृषि संकाय खोले जाने की मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत की सवाई माधोपुर यात्रा के दौरान कुशतला राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करते हुए विद्यालय में कृषि संकाय शुरू करने की मांग की। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने विद्यार्थियों की मांग पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए विद्यालय में नवीन कृषि संकाय खोलने के आदेश प्रदान किए।
श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से विद्यालय में कृषि संकाय शुरू होने पर विद्यार्थियों को निकटतम स्थान पर रूचि के संकाय में पढऩे का अवसर मिल सकेगा।
महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें