लापरवाह सहायक यंत्री निलंबित
28 अक्टूबर 2025, इंदौर: लापरवाह सहायक यंत्री निलंबित – इंदौर जिले में भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। जिले की सभी मंडियों में किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसी के तहत सांवेर कृषि उपज मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही मिलने पर सहायक यंत्री श्री मनोज चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि गत दिनों कलेक्टर श्री शिवम वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी सांवेर में मंडी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मंडी में कृषकों के लिये मूलभूत सुविधाएं पानी, कृषक विश्राम गृह, शौचालय एवं भोजन इत्यादि की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। निरीक्षण के समय श्री मनोज चौधरी उपयंत्री (प्रभारी सहायक यंत्री) अनुपस्थित पाये गये। इस संबंध में कलेक्टर इन्दौर द्वारा प्रबंध संचालक सह आयुक्त मंडी बोर्ड को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था। इस प्रतिवेदन के आधार पर प्रबंध संचालक सह आयुक्त मंडी बोर्ड द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


