कृषि विवि में एनबीपीजीआर टीम ने किया अनुसंधान कार्यो का निरीक्षण
2 नवंबर 2021, जबलपुर । कृषि विवि में एनबीपीजीआर टीम ने किया अनुसंधान कार्यो का निरीक्षण – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अर्न्तगत संचालित तिल एवं रामतिल परियोजना में चल रहे, डीबीटी प्रोजेक्ट के अनुसंधान के कार्यो का निरिक्षण एनबीपीजीआर के पूर्व निदेशक व वर्तमान में जीन बैंक प्रमुख, ICRISAT डॉं. कुलदीप सिंह, एनबीपीजीआर के निदेशक डॉं. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष पादप रोग विभाग आईएआरआई नई दिल्ली डॉं. जी.पी. राव एवं प्रमुख वैज्ञानिक एनबीपीजीआर नई दिल्ली डॉं. रष्मि यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉं. कुलदीप सिंह द्वारा कृषि महाविद्यालय जबलपुर के विवेकानन्द सभागार में जैव विविधता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिससे वि.वि. के सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी लाभान्वित हुए। उक्त व्याख्यान में उन्होंने जैवविविधता का महत्व बताया एवं विवि के वैज्ञानिकों को चिरोंजी की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान संचालक शिक्षण डॉं. अभिषेक शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. शरद तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं. अमित कुमार शर्मा एवं तिल एवं रामतिल परियोजना की समन्वयक डॉं. रजनी बिसेन की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉं. अमित झा एवं डॉं. निशा सप्रे ने आभार प्रदर्शन किया।