State News (राज्य कृषि समाचार)

भोपाल में नेफेड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा

Share

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ऑनलाइन करेंगे नेफेड कार्यालय की शुरुआत

23 जून 2021, भोपाल ।  भोपाल में नेफेड का  क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा – देश में दलहन और तिलहन फसलों के उपार्जन की अग्रणी संस्था  नेफेड के क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन 24 जून को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एक वर्चुल कार्यक्रम में करंगे। 
 
इस कार्यक्रम में  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और कैलाश  चौधरी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में नेफेड के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह , नेफेड के प्रबंध संचालक संजीव चड्डा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 
 
कार्यक्रम का समय –
 
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे नाफेड के सीएमडी विनोद कुमार गौड़ के उदबोधन से होगी।
इसके बाद नाफेड के एमडी संजीव चड्डा, केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल और इसके बाद विशेष उदबोधन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का होगा।
 
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर 1.बजकर 35 मिनिट पर नाफेड के क्षेत्रीय कार्यालय और तीन हज़ार मीट्रिक टन क्षमता वाले बीज गोदाम का उदघाटन करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म का प्रसारण होगा।
 
तत्पश्चात मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर मुख्य विषय पर मार्गदर्शन देंगे।
कार्यक्रम का समापन और आभार नाफेड के निदेशक मोहनलाल अरोड़ा करेंगे।
 
नेफेड के क्षेत्रीय कार्यालय का भोपाल में विधिवत शुभारम्भ काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि नेफेड 62 वर्ष पुरानी संस्था है और दलहन, तिलहन के उपार्जन के अलावा वर्तमान में भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही मिनी किट योजना के अंतर्गत बीज वितरण का कार्य  और जैविक खाद के  वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी नेफेड द्वारा ही किये जा रहे है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *