राज्य कृषि समाचार (State News)

नाबार्ड चेयरमैन डॉ. चिंतला ने किया ‘रूरल मार्ट’ का उदघाटन

15 फरवरी 2022, ग्वालियर । नाबार्ड चेयरमैन डॉ. चिंतला ने किया ‘रूरल मार्ट’ का उदघाटन – स्व-सहायता समूहों में संगठित ग्वालियर जिले की दीदियों द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों को सहारा देने के लिये राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) आगे आया है। नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी आर चिंतला ने गत दिवस यहाँ फूलबाग स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में फीता काटकर “रूरल मार्ट” का उदघाटन किया और महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों को यह रूरल मार्ट सौंपा। साथ ही दीदियों के लिए रेडीमेड गारमेंट पर केन्द्रित जीविकोपार्जन परियोजना का शुभारंभ भी किया। संभागीय हाट बाजार में स्थित रूरल मार्ट के जरिए खासतौर पर भितरवार एवं डबरा विकासखण्ड के स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री की जायेगी। जिले के स्व-सहायता समूहों की लगभग एक हजार महिलायें इस रूरल मार्ट से लाभान्वित होंगीं। इसी तरह जीविकोपार्जन आधारित परियोजना से लगभग 200 महिला एसएचजी सदस्यों का कौशल उन्नयन होगा और वे बड़े पैमाने पर नवीनतम डिजाइन में आकर्षक शर्ट, पेंट, गाउन, फ्रॉक व अन्य रेडीमेड गारमेंट तैयार कर सकेंगीं। जाहिर है उनकी आमदनी बढ़ेगी।

नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. चिंतला ग्वालियर जिले की ग्रामीण महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को देखकर खासे प्रभावित हुए। महिलाओं ने उन्हें वॉश प्रोडक्ट मसलन टॉयलेट क्लीनर, फिनायल, वॉशिंग पाउडर, धागों से बने झूले, पापड़ बनाने की प्रक्रिया और पैकेजिंग की बारीकियाँ बखूबी ढ़ंग से बताईं। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट व जैविक खाद बनाने के तरीके भी बताए। डॉ. चिंतला ने ग्रामीण महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि कोविड के कठिन दौर में आम जनता को मास्क व सेनेटाइजर की आपूर्ति करने में महिला स्व-सहायता समूहों ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने सहित बैंक लिंकेज के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाने में नाबार्ड से हर संभव मदद मुहैया कराई जायेगी। नाबार्ड के मध्यप्रदेश प्रमुख श्री निरूपम मेहरोत्रा तथा मुम्बई से आए नाबार्ड के कृषियोत्तर विभाग के प्रमुख श्री देवाशीष पाढ़ी तथा अन्य संबंधित अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: माँ, बाबूजी का कैंसर से निधन, बेटी ने प्रण कर अपनाई जैविक खेती

Advertisements
Advertisement5
Advertisement