मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

Mustard Mandi Rate: राजस्थान में ₹6,950 प्रति क्विंटल तक पहुंचे दाम, बारां–दौसा में जबरदस्त आवक; देखें 16 दिसंबर का मंडी रेट  

17 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: Mustard Mandi Rate: राजस्थान में ₹6,950 प्रति क्विंटल तक पहुंचे दाम, बारां–दौसा में जबरदस्त आवक; देखें 16 दिसंबर का मंडी रेट – राजस्थान के किसानों के लिए सरसों के दाम इस समय राहत देने वाले बने हुए हैं। कृषि विपणन पोर्टल Agmarknet के अनुसार, आज 16 दिसंबर को राज्य की प्रमुख मंडियों में सरसों ₹6,000 से ₹6,950 प्रति क्विंटल तक बिक रही है। अच्छी गुणवत्ता की सरसों को ऊंचे भाव मिल रहे हैं, वहीं कई मंडियों में आवक भी लगातार बनी हुई है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हो रही है।

Advertisement1
Advertisement

अलवर मंडी में मिले सबसे ज्यादा भाव  

राज्य की प्रमुख सरसों मंडियों की बात करें तो 16 दिसंबर को अलवर जिले की खेरली मंडी में सरसों का अधिकतम भाव ₹6,950 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि यहां 53 क्विंटल से अधिक आवक रही। इसी तरह दौसा जिले की मंडावरी मंडी में सरसों ₹6,780 प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी और यहां 54.5 क्विंटल की अच्छी आवक दर्ज की गई।

वहीं बारां मंडी में सबसे ज्यादा 135 क्विंटल सरसों की आवक देखने को मिली, जहां औसत भाव ₹6,475 प्रति क्विंटल रहा। इससे साफ है कि जिन मंडियों में आवक ज्यादा है, वहां भी दाम स्थिर और मजबूत बने हुए हैं।

कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक में भी दिखीं तेजी 

कोटा की रामगंजमंडी में सरसों ₹6,541 प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी, जबकि बूंदी की देई मंडी में भाव ₹6,350 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर, टोंक और जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों की मंडियों में भी सरसों ₹6,000 से ऊपर बिक रही है। हालांकि कुछ छोटी मंडियों में आवक कम रही, लेकिन भाव फिर भी किसानों के पक्ष में नजर आए।

Advertisement8
Advertisement

राजस्थान सरसों मंडी  रेट (16 दिसंबर 2025)

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
अजमेरमदनगंज किशनगढ़5,2015,3505,3500.2
अलवरगोविंदगढ़6,3006,6006,4001
अलवरखेरली6,5406,9506,70053
बारांबारां6,1706,7906,475135
बारांनाहरगढ़6,4006,4206,4102.5
बारांसमरानियां2,6992,7892,7601.2
बूंदीदेई6,3006,4766,35013.3
दौसालालसोट6,5356,8706,7769.6
दौसामंडावरी6,5196,9056,78054.5
श्रीगंगानगरकेसरिसिंहपुर6,4546,4546,4545
जोधपुर (ग्रामीण)ओसियां मथानिया6,0006,1006,0500.65
कोटारामगंजमंडी6,0806,7526,54132.1
टोंकउनियारा6,5126,5326,5221.5
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement