बिहार में मशरूम उत्पादन को दिया जा रहा है बढ़ावा
26 जून 2025, भोपाल: बिहार में मशरूम उत्पादन को दिया जा रहा है बढ़ावा – बिहार की सरकार अपने राज्य के किसानों को पारंपरिक खेती के साथ ही मशरूम के उत्पादन को भी बढ़ावा दे रही है। सरकार की मंशा है कि राज्य के किसान कम समय और कम लागत में अधिक से अधिक मुनाफा कमायें। यही कारण है कि अब सरकार मशरूम के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में कृषि के सतत विकास और किसानों की आय वृद्धि के लिए लगातार नवाचारों को प्रोत्साहित कर रही है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 4 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य में मशरूम उत्पादन को संगठित और आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में मशरूम उत्पादन से जुड़ी विभिन्न इकाइयों की स्थापना हेतु किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई, कम्पोस्ट इकाई और स्पॉन इकाई शामिल हैं।
कितना अनुदान मिलेगा
विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन एवं कम्पोस्ट इकाई की लागत 30 लाख रुपए निर्धारित की गई है, जिस पर लाभार्थी किसानों को 40 प्रतिशत या अधिकतम 12 लाख रुपए का सहायता अनुदान दिया जाएगा। वहीं स्पॉन इकाई के लिए 20 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है जिस पर लाभार्थी किसानों को 40 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त छोटे पैमाने पर उत्पादन के लिए 2 लाख रुपए की इकाई लागत पर 50 प्रतिशत यानि 1 लाख रुपए प्रति इकाई अनुदान दिया जाएगा।
आवेदन कहाँ करें
कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत किए जाएँगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और इच्छुक किसानों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। इच्छुक किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने प्रखंड या जिले के कृषि विभाग कार्यालय में या उद्यान विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: