राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर में मल्टीप्लेक्स की डीलर्स मीटिंग आयोजित

26 अप्रैल 2025, इंदौर: इंदौर में मल्टीप्लेक्स की डीलर्स मीटिंग आयोजित – देश के प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स ग्रुप द्वारा गत दिनों इंदौर में डीलर्स मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर  श्री महेश जी. शेट्टी , चीफ मार्केटिंग मैनेजर ( सेन्ट्रल ज़ोन ) श्री नागेंद्र प्रसाद शुक्ला, एरिया सेल्स मैनेजर  (एमपी )  श्री सुनील कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में डीलर्स उपस्थित हुए। कार्यक्रम में नए उत्पादों को लांच  करने के अलावा लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

नए उत्पादों  की जानकारी  – अपने उद्बोधन में श्री शेट्टी ने मल्टीप्लेक्स  की 50 वर्ष की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि कम्पनी का मुख्य फोकस अनुसन्धान और विस्तार पर है। वर्तमान में 6 हज़ार डीलर्स हैं, जो निर्माता और किसान के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं। लांच किए गए कम्पनी उत्पाद बायोस्टीमुलेंट जीवरस , समरस और बायो एक्टिवेटर महाफल की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वैकल्पिक उर्वरक के क्षेत्र में बड़ी चुनौतियाँ हैं। आपने ट्राइकोडर्मा विरडी निसर्गा के अलावा नए उत्पाद ग्रीन फास्फोरस , ग्रीन पोटाश और डीएपी प्लस की गुणवत्ता से परिचित कराते हुए कहा कि गत वर्ष लांच किए गए उत्पाद प्रणाम सीए को अच्छी सफलता मिली है, जिसे 25 किलो के बैग के बजाय एक लीटर के पैक में पेश किया गया था। कंपनी के पास 280 उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। गोल्डन सीरीज के अपग्रेड नए उत्पाद भी कारगर हैं। फसल आधारित उत्पादों  के बारे में  कंपनी ने 15 -20 साल पहले सोच लिया था , ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके।

Advertisement
Advertisement

ड्रोन के बाद  इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की तैयारी – श्री शेट्टी ने भविष्य की योजनाओं और नए कार्यक्षेत्रों के बारे में बताया कि कम्पनी ने ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में भी सफलता हासिल की है , पहले ड्रोन के पूरे पार्ट चीन से आते थे , लेकिन अब 70 %  पार्ट स्वदेशी हैं। कम्पनी ने प्रति माह 1 हज़ार इकाई की उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है। कर्नाटक में 25 हज़ार एकड़ में ड्रोन स्प्रे किए गए , जिनमें से 16  हज़ार एकड़ में सुपारी फसल पर किए गए थे। आपने बताया कि कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और जेसीबी जैसे अन्य यंत्र पर भी तेज़ी से कार्य  किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को बिना चालक के भी चलाया जा सकेगा। 35 एचपी का यह ट्रैक्टर 60  एचपी से अधिक का आउटपुट देगा। आम तौर पर ट्रैक्टर को चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं , लेकिन इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को 45  मिनट में चार्ज होने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इसे पेश किया जाएगा। आपने बूम स्प्रेयर के अलावा जानकारी दी कि  एआई तकनीक से मिट्टी की नमी, तापमान और ह्यूमिडिटी के अलावा फसल में लगने वाले कीटों  एवं रोगों के बारे में 15  दिन पहले  पूर्वानुमान बताने वाली मशीन पर एक कम्पनी के सहयोग से  कार्य किया जा रहा है।

लक्की ड्रॉ के विजेता पुरस्कृत – इस आयोजन में लक्की ड्रॉ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। लक्की ड्रॉ में अन्य के अलावा बाइक ,एसी,टीवी और मोबाइल प्रमुख आकर्षण थे , इनके विजेताओं में बाइक के लिए चार विजेताओं अक्षा ट्रेडर्स ,शेखापुर,तिवारी खाद भंडार ,सेमरिया , अग्रवाल ट्रेडर्स बाबई और कृषि परामर्श ,बरखेड़ी ,एसी के लिए अग्रवाल इंटरप्राइजेस ,पाटन, टीवी के लिए बालाजी कृषि सेवा केंद्र ,सुसनेर और मोबाइल के लिए श्रीजी ट्रेडर्स , उदयपुरा को पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण में श्री शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार पांडेय ने किया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement