मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

MP Wheat Mandi Rate: 20 जनवरी को ₹2800 तक बिका गेहूं, जानिए मध्य प्रदेश की अन्य मंडियों के ताजा रेट  

20 जनवरी 2026, नई दिल्ली: MP Wheat Mandi Rate: 20 जनवरी को ₹2800 तक बिका गेहूं, जानिए मध्य प्रदेश की अन्य मंडियों के ताजा रेट – मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में आज 20 जनवरी 2026 को गेहूं के भाव में किसानों के लिए राहत भरी स्थिति देखने को मिली। एगमार्कनेट (Agmarknet) पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की कई प्रमुख मंडियों में गेहूं की कीमतें 2400 रुपये से लेकर लगभग 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज की गईं। आवक के अनुसार अलग-अलग जिलों में दामों में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन कुल मिलाकर बाजार में गेहूं के भाव मजबूत बने हुए हैं, जिससे किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिल रहा है। देखिए राज्य की मुख्य मंडियों के ताजा रेट।  

कहां मिले ज्यादा भाव, कहां रही ज्यादा आवक

आज के मंडी भावों पर नजर डालें तो खरगोन जिले की कसरावद मंडी में गेहूं का सर्वाधिक भाव 2781.92 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, वहीं यहां 68.77 क्विंटल की सबसे अधिक आवक भी देखने को मिली। इसके अलावा खंडवा मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 2712 रुपये, देवास मंडी में 2683 रुपये, जबकि रायसेन, कटनी और मुरैना जैसी मंडियों में भाव 2580 से 2610 रुपये के बीच रहे।

कुछ मंडियों में सीमित आवक, फिर भी भाव स्थिर

कुछ मंडियों में आवक अपेक्षाकृत कम रही, इसके बावजूद भाव स्थिर बने रहे। छिंदवाड़ा मंडी में मात्र 0.7 क्विंटल आवक के बावजूद गेहूं का भाव 2631 रुपये रहा। वहीं रतलाम मंडी में 0.91 क्विंटल आवक पर भाव 2545 रुपये दर्ज किया गया।  

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के ताजा रेट 

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
बैतूलमुलताई24002450240148.3
छतरपुरबिजावर24102435243521.9
छतरपुरछतरपुर2550255025507.15
छतरपुरछतरपुर2520252025207.8
छतरपुरलवकुश नगर (लौंडी)23902390239013.3
छिंदवाड़ाचौरई25002501250137.6
छिंदवाड़ाछिंदवाड़ा2631263126310.7
दमोहजबेरा24602460246024
देवासदेवास25002683265128.21
देवासखातेगांव2520254325433.97
देवाससोनकच्छ2510261326133.3
धारबदनावर22102210221012.1
डिंडोरीडिंडोरी2411241124115
हरदासिराली25002525252510.1
इंदौरगौतमपुरा2555255525555.09
जबलपुरशाहपुरा2350235023505.7
झाबुआपेटलावद24002520240018.4
कटनीकटनी25672581258130
खंडवाखंडवा25882712271210.4
खरगोनकसरावद2776.812781.922781.9268.77
मंदसौरसुवासरा2407240724075.42
मुरैनामुरैना2600260026002.91
पन्नापन्ना2500251025106.8
रायसेनरायसेन2610261026106.47
राजगढ़ब्यावरा24052595259028.04
रतलामरतलाम2545254525450.91
रीवाचाकघाट2435243524358
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement