एमपी की सरकार किसानों को देगी धान का बोनस
23 जनवरी 2025, भोपाल: एमपी की सरकार किसानों को देगी धान का बोनस – एमपी की डॉक्टर मोहन यादव सरकार द्वारा एक बार फिर प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है और यह फैसला है धान का बोनस देने के रूप में। निश्चित ही धान का बोनस मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी आएगी।
सीएम डॉक्टर यादव ने बताया है कि राज्य में किसानों को धान का बोनस जारी करने से पहले सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कदम किसानों की कठिनाइयों को दूर करने और यह सुनिश्चित करने का एक प्रयास है कि कोई भी किसान छूट न जाए। एमपी में किसानों को धान का बोनस जारी करने से पहले सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सिवनी में स्वामित्व योजना से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, धान बोनस के वितरण में समस्याएं सामने आती हैं। इसलिए, सरकार ने धान की खेती का ड्रोन सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है। धान बोनस का मतलब आमतौर पर फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त दी जाने वाली राशि से है। उन्होंने कहा, हम बोनस की राशि सभी किसानों के बैंक खाते में डालेंगे। कोई भी वंचित नहीं रहेगा। यादव ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प ‘हर खेत को पानी और हर हाथ को काम’ उपलब्ध कराना है। राज्य की पिछली कांग्रेस सरकारों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 1956 से 2003 के बीच विपक्षी दल के कार्यकाल में राज्य की सिंचाई क्षमता सिर्फ सात लाख हेक्टेयर थी। अब हमारी सरकार ने अगले 5 वर्षों में सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, हमने 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की योजना बनाई है। इस साल एक लाख पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: