राज्य कृषि समाचार (State News)

नरवाई न जलाने की सलाह

22 फरवरी 2021, आगर-मालवा । नरवाई न जलाने की सलाह – उप संचालक कृषि एवं परियोजना संचालक “आत्मा ” श्री ए.के. तिवारी के निर्देशानुसार आत्मा योजना के तहत नलखेड़ा विकासखण्ड के ग्राम सिया में रबी कृषक संगोष्ठी सम्पन्न हुई। कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. आर.पी.एस. सक्तावत ने रबी फसलों की एवं आने वाली खरीफ फसलों की जानकारी दी। आत्मा तकनीकी सहायक वेदप्रकाश सेन ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना वर्मीकम्पोस्ट, नाडेप खाद, साथ ही जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया। श्री जे.सी. राठौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.के. चतुर्वेदी, ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र चौधरी द्वारा एजोला उत्पादन तकनीक के बारे में बताया गया। श्री सक्तावत द्वारा किसानों को नरवाई न जलाने की सलाह दी गई।

खेतों में नरवाई जलाने से लाभदायक मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं, मिट्टी सख्त हो जाती है जिससे जुताई करने पर अधिक मेहनत लगती है तथा मिट्टी की जलधारण क्षमता भी कम हो जाती है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *