भारी बारिश से नुकसान पर मुआवजा देगी एमपी की सरकार
06 अगस्त 2025, भोपाल: भारी बारिश से नुकसान पर मुआवजा देगी एमपी की सरकार – मध्य प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित किसान और ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी और गुना जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हालात देखे। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।
सीएम ने प्रभावितों से चर्चा करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, सरकार आपके साथ है। प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाएगी। क्षतिपूर्ति राशि डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खातों में डाली जाएगी। उन्होंने कहा भारी बारिश और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है। सीएम शिवपुरी के पचाक्ली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बात कर उनके हालात जाने। सिंध नदी में उफान आने से पचावली समेत 32 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इसके बाद सिंधिया गुना में न्यू टेकरी रोड स्थित पवन कॉलोनी पहुंचे। गुना जिले में बारिश ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: