राज्य कृषि समाचार (State News)

एम.पी. फार्मगेट एप्प की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

26 नवम्बर 2022, शाजापुर: एम.पी. फार्मगेट एप्प की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित – मंडी बोर्ड भोपाल के द्वारा किसानों की सुविधा के लिये “एम.पी. फार्मगेट एप्प” की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर में जनप्रतिनिधियों, किसानों, व्यापारियों, हम्माल, तुलैया एवं मंडी कर्मचारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को मंडी प्रांगण शाजापुर में किया गया।

कार्यशाला में एम.पी. फार्मगेट एप्प के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं उक्त एप्प से प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया गया तथा एल.सी.डी. के माध्यम से मोबाईल पर एम. पी. फार्मगेट एप्प इन्स्टाल के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित कृषकों के एन्ड्रोइड मोबाईल पर उक्त एम.पी. फार्मगेट एप्प को इन्स्टाल कर संचालन कार्य से अवगत कराया गया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाजापुर श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, किसान कल्याण एवं कृषि विकास उपसंचालक श्री के.एस. यादव, मार्कफेड जिला विपणन अधिकारी श्री प्रवीण रघुवंशी, एम.पी. एग्रो के प्रबंधक, उन्नत कृषक श्री शरद भण्डावत, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रमेश पाटीदार, जिला व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री किरणसिंह ठाकुर, किसान संघ के प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण पाटीदार, श्री मुकेश पाटीदार, एवं जिले की कृषि उपज मंडियों के सचिव एवं व्यापारी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मंडी के लेखापाल श्री धाकड़ ने किया।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement