उपार्जन केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग करें: कलेक्टर डिंडोरी
03 दिसंबर 2024, डिंडोरी: उपार्जन केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग करें: कलेक्टर डिंडोरी – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने 02 दिसम्बर से जिले में प्रारंभ खरीफ उपार्जन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में सर्वेयर, बारदाना, पेयजल, माप तौल कांटा सहित अन्य अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में माप तौल वजन आदि के संबंध में निर्धारित मानदंडों का पालन किया जाए। तौल के समय पारदर्शिता रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि उपार्जन केन्द्र से गंतव्य स्थान तक उत्पाद की मात्रा में कमी न आए। उपार्जन केन्द्रों से खरीदी के बाद उठाव, परिवहन और भण्डारण व्यवस्था को सतत जारी रखें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: