राज्य कृषि समाचार (State News)

खुले बोरवेल की शिकायत या नया बोरवेल खुदवाने हेतु मोबाइल एप जारी

27 अप्रैल 2024, बड़वानी: खुले बोरवेल की शिकायत या नया बोरवेल खुदवाने हेतु मोबाइल एप जारी – मध्य प्रदेश में खुले बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की  घटनाओं  को रोकने के लिए राज्य एवं बड़वानी जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जा रहे हैं । इस सम्बन्ध में खुले बोर की शिकायत, बोरवेल खनन की एजेंसी का पंजीयन एवं नवीन बोरवेल खनन की जानकारी निर्धारित भिन्न-भिन्न मोड्यूल में मोबाइल एप पर दर्ज की जावेगी । खुले नलकूप पाए जाने की स्थिति में शिकायत दर्ज करने हेतु सामान्य  नागरिकों के लिए सी एम हेल्प लाइन सिटीजन एप्लीकेशन को डाउन लोड करना होगा।

इस एप्लीकेशन पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कराना होगा । तत्पश्चात प्राप्त पेज में दायीं ओर ऊपर “ओपन बोरेवेल कंप्लेंट “ का विकल्प प्राप्त होगा, जिसमे खुले नलकूप सम्बन्धी स्थानीय जानकारी भरने के उपरांत शिकायत दर्ज की जा सकेगी। इस उपाय को लागू करके, सरकार खुले बोरवेल से  जुड़ी दुर्घटनाओ को रोकने और मध्य प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। इस मॉड्यूल को ,गूगल प्ले स्टोर से सी एम हेल्पलाइन सिटीजन के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

इन शिकायतों का निराकरण/कार्यवाही, अन्य सी एम हेल्पलाइन शिकायत हेतु निर्धारित अधिकारी लेवल द्वारा निश्चित समय सीमा में की जाना है । आयुक्त महोदय इंदौर द्वारा जिले के समस्त अनुपयोगी नलकूपों के सर्वे,बंद नलकूप के प्रमाण पत्र लेने एवं धारा 144 लागू करते हुए खुले अनुपयोगी नलकूपों/बोरवेलों पर कार्यवाही करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,पंचायत तथा राजस्व विभाग को दिए गए हैं।

खनन एजेंसी पंजीयन प्रक्रिया राज्य शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार मालिक मशीन, खनन एजेंसी को पंजीयन कराना आवश्यक होगा ,पंजीयन कराने हेतु URL:- https://services.mp.gov.in/ पर क्लिक करें । प्राप्त पेज में सिटीजन लॉग इन एवं प्रोफाइल पंजीयन पर क्लिक करें एवं निर्धारित जानकारी भरें । नवीन नलकूप खनन की जानकारी दर्ज करने हेतु  इस सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा जारी सुरक्षा उपाय/गाइडलाइन निम्नानुसार है -विभिन्न विभागों/संस्थाओं/निजी व्यक्तियों द्वारा शासकीय/अशासकीय उपयोग हेतु खनित कराये जाने वाले नलकूपों, नलकूप खनन करने वाली एजेंसी, मशीन तथा नलकूप खनन करने वाले विभाग/संस्थाओं/व्यक्तियों की जानकारी को ट्रैक करने हेतु परख पोर्टल का निर्माण एम.पी.एस.ई.डी.सी. के माध्यम से किया गया है।  इस मॉड्यूल को , गूगल प्ले स्टोर से परख एप के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Advertisement8
Advertisement

बड़वानी जिले में कहीं भी खुला बोरवेल(सूखा/असफल बोरवेल  जिसमें केसिंग पाइप न डाला गया हो या निकलने के बाद  मिट्टी  भरकर बंद न किया गया हो ) दिखाई देने पर इसकी शिकायत हेतु श्रीमती सपना शंकरपुरकर के मोबाइल व्हाटसप नंबर 9165975200 पर भी खुले बोरवेल का जिओटैग फोटो एवं स्थल का विवरण भेजा जा सकता है।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement