राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: केन-बेतवा लिंक परियोजना को मिला विस्तार, सिंचाई रकबा बढ़ाने पर मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

30 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: केन-बेतवा लिंक परियोजना को मिला विस्तार, सिंचाई रकबा बढ़ाने पर मिली सैद्धांतिक स्वीकृति – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर केन-बेतवा लिंक परियोजना सहित विभिन्न जलसंवर्धन योजनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की। इस बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र के सिंचाई और पेयजल आपूर्ति को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन मिला है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश मिलकर केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिससे बुंदेलखंड के 10 जिलों को लाभ होगा। यह परियोजना पानी की कमी से जूझ रहे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री पाटिल ने दौधन बांध और लिंक नहर के भू-अर्जन एवं पुनर्विस्थापन के लिए शीघ्र 1150 करोड़ रुपये की राशि जारी करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 90,100 हेक्टेयर सिंचाई के लक्ष्य को बढ़ाकर 2,50,000 हेक्टेयर करने के लिए संशोधित डीपीआर भेजने का अनुरोध किया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूप से लेने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजस्थान के साथ स्वीकृत पार्वती-कालीसिंध चंबल परियोजना पर भी चर्चा की, जिसमें मध्यप्रदेश ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने राज्य में नदियों को जोड़ने के प्रस्ताव की जानकारी भी दी, जिसे सैद्धांतिक स्वीकृति मिली।

इस बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 21 में से 17 योजनाओं की समय पर पूर्णता के लिए केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार की सराहना की। साथ ही, वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ पर्व के लिए घाट निर्माण और नदी सफाई के प्रस्तावों को भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements