रायसेन में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
17 जुलाई 2024, रायसेन: रायसेन में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण – मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा मंगलवार को उदयपुरा विधानसभा के ग्राम सिलगेना और चंदपुरा पहुंचकर मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन हेतु आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए।
श्री पटेल ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान शीघ्र होगा। शासन के नियमों के विरुद्ध अनुचित कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि किसानों को मूंग उपार्जन कार्य में समस्याएं आने की जानकारी प्राप्त होने पर राज्य मंत्री द्वारा मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर उपार्जन कार्य का जायजा लिया जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: