गुना में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक संपन्न
15 मार्च 2025, गुना: गुना में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में गत दिनों उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत बैंक अधिकारियों एवं एसआरएलएम/एसएलयूएम अधिकारियों एवं हितग्राहियों के साथ चर्चा की गई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, उपसंचालक उद्यानिकी श्री केपीएस किरार, एलडीएम श्री प्रवीण गुजरे सहित बैंकों के प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपनी कार्यप्रणाली की गति दस गुना बढ़ानी होगी। बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य सूची उद्यम योजना की समीक्षा की गई, जिसमें बैंकों को दिए गए लक्ष्यों, स्वीकृत आवेदनों एवं लंबित आवेदनों की विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैंक केवल ऋण स्वीकृत कर अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे, बल्कि यह उनका कर्तव्य है कि वे हितग्राहियों का उचित मार्गदर्शन करें। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकिंग कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिसमें लक्ष्य, पूर्ण आवेदनों और लंबित मामलों की जानकारी दी जाए।
इस अवसर पर हितग्राही रजनी कुशवाह ने अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि पहले उनकी एक छोटी दुकान थी, लेकिन वर्ष 2023 में ऋण प्राप्त करने के बाद उन्होंने आटा चक्की स्थापित की, जिससे उनकी वार्षिक आय ₹50,000 से बढ़कर ₹2.5 लाख हो गई। बैठक के अंत में कलेक्टर ने बैंकर्स से हितग्राहियों को उचित मार्गदर्शन देने की अपील की, साथ ही लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे ऋण राशि का सही उपयोग करें, ताकि वे अपनी आय में और वृद्धि कर सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: