राज्य कृषि समाचार (State News)

आगर – बडौद के उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित

09 सितम्बर 2025, आगर: आगर – बडौद के उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मिलिंद ढोके की अध्यक्षता में आगर एवं बडौद विकासखंड के निजी उर्वरक विक्रेताओं की बैठक गत दिनों आयोजित की गई। इस बैठक में उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे किसानों को उर्वरक का वितरण भूमि की आवश्यकता अनुसार करें ।  बैठक में तहसीलदार आगर श्री विजय सेनानी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आगर श्री बी.एल निनामा और बड़ौद श्री जगत डाबर सहित दोनों विकासखंड के निजी उर्वरक, बीज और कीटनाशक विक्रेता उपस्थित  थे ।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ढोके ने बताया कि जिले की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है, इसलिए किसानों को सही समय पर और सही दर पर कृषि आदान उपलब्ध होना आवश्यक है। उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं से अपील की कि वे किसानों को समय पर आदान सामग्री उपलब्ध कराएं और उन्हें नगदी फसलें लगाने के लिए प्रेरित करें।

 उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे किसानों को कृषि आदान सामग्री समय पर और निर्धारित दर पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि उर्वरक वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रखनी होगी और वितरण POS मशीन के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। श्री चौरसिया ने चेतावनी दी कि यदि वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित विक्रेता पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि वे किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करने और डीएपी, एनपीके जैसे मिश्रित उर्वरकों को बुवाई के पूर्व उपयोग करने की सलाह दें।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements