राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन उपार्जन एवं खाद वितरण से संबंधित विभागों की बैठक आयोजित

29 अक्टूबर 2024, देवास: सोयाबीन उपार्जन एवं खाद वितरण से संबंधित विभागों की बैठक आयोजित – सोयाबीन उपार्जन एवं खाद वितरण के संबंध में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में किसान संघ प्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, बीमा कम्‍पनी के अधिकारी एवं किसान संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा का ध्‍यान रखा गया है। जिले में एफएक्‍यू का पालन करते हुए ही सोयाबीन खरीदा जायेगा। सर्वेयर को ट्रेनिंग दी गई है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के किसान डीएपी के स्‍थान पर एन.पी.के. मिश्रित उर्वरकों का उपयोग करें। खाद वितरण में जहां भी अनियमितता पाई जायेगा कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा फसल नुकसानी का सर्वे किया गया है। 8200 जगह पर बीमा कम्पनी द्वारा जीटी पॉईंट लिये गये, जिससे सर्वे का कार्य और अच्‍छे से हुआ है।

Advertisement
Advertisement

बैठक में बताया गया कि जिले में 31 दिसंबर तक सोयाबीन उपार्जन कार्य किया जायेगा। जिले में उर्पाजन के लिए 21 केन्द्र बनाये गये है। प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। सोयाबीन खरीदी नेफेड एवं एनसीसीएफ राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा की जाएगी। उपार्जन केंद्र पर उपार्जन एजेंसी द्वारा सोयाबीन का उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार सुबह 8.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक किया जाएगा।

ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय हेतु एसएमएस प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता को समाप्त करते हुए कृषक उपज तैयार होने पर विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र एवं उपज विक्रय का दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर पता कर सकेंगे। ई-उपार्जन पोर्टल पंजीकृत/कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल पर एमपी ऑनलाइन/सीएससी/लोक सेवा केन्द्र/ इंटरनेट कैफे/उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

Advertisement8
Advertisement

एफएक्यू सोयाबीन ही खरीदा जायेगा। जिसमें विजातीय पदार्थ एवं अशुद्धियां 2 प्रतिशत, सिकुडी हुई अपरिपक्व फलियां 5 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त एवं घुनयुक्त फलियां 3 प्रतिशत, हार्वेस्टर मशीन से क्षतिग्रस्त फलियां (विभाजित एवं टूटी फलियां) 15 प्रतिशत, नमी की मात्रा 12 प्रतिशत है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि अपनी सोयाबीन फसल को साफकर एवं सुखाकर एफएक्यू मापदंड अनुरूप खरीदी केन्द्रों पर अपनी उपज लाए एवं उचित मूल्य प्राप्त करें।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement