हरदा में कृषि अधोसंरचना निधि की बैठक: अधिकतम 2 करोड़ तक का ॠण दिया जायेगा
20 जुलाई 2024, हरदा: हरदा में कृषि अधोसंरचना निधि की बैठक: अधिकतम 2 करोड़ तक का ॠण दिया जायेगा – गत दिवस कलेक्टर कार्यालय में कृषि अधोसंरचना निधि बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, ट्रेडिंग प्लेटफार्म सहित अन्य योजनाओं के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। बैठक में उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि कृषि एवं संबंधित क्षेत्र में आधुनिकरण के लिए किसानों को व्यापार निवेश के लिए मध्यम, दीर्घकालिक ॠण हेतु कृषि अधोसंरचना निधि योजना है। इसमें अधिकतम राशि 2 करोड़ तक ॠण दिया जाता है। इस पर 3% ब्याज में छूट है। किसान कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, ट्रेडिंग प्लेटफार्म, परख लैब, बड़े तोल कांटे, ग्रेडिंग इकाईयां, दाल, चावल, आटा मिल्स, फल पकाने वाले कक्ष, आदि का निर्माण कर सकते हैं। किसानों को https://agriinfra.dac.gov.in/ पर पंजीयन कराना होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: