राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्राम साकड़ी में हुआ कृषि मेले और किसान सम्मेलन का उद्घाटन

28 अक्टूबर 2024, अलीराजपुर: ग्राम साकड़ी में हुआ कृषि मेले और किसान सम्मेलन का उद्घाटन – ग्राम साकड़ी में कृषक मेले और किसान सम्मेलन का आयोजन आत्मा परियोजना कृषि विभाग कृषि विज्ञान केंद्र आदिम जाति ग्रामोदय कंपनी और डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर के संयुक्त समन्वय से किया गया l साथ ही आदिम जाति ग्रामोदय प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक साधारण सभा  भी आयोजित की गई  l इस अवसर पर समग्र ग्रामीण विकास परियोजना एचडीएफसी परिवर्तन सीएसआर के सहयोग से निर्मित 40 टन क्षमता के भंडारण गृह का शुभारंभ मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान अध्यक्ष जिला श्रीमती हजरी बाई खरत ,जयपाल खरत कलेक्टर  डॉ अभय अरविंद बेडेकर जिला  पंचायत  सीईओ जिले के एसपी श्री राजेश व्यास , एचडीएफसी के ब्रांच मैनेजर श्री हर्ष चौहान जिला पंचायत सीईओ और श्री खुमला सस्तिया सरपंच ग्राम  साकड़ी ने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विभाग डीडीए आत्मा परियोजना प्रमुख और 1000 से अधिक किसानों की उपस्थिति में किया गया किया l

आयोजन में कंपनी के शत प्रतिशत शेयर धारकों की उपस्थिति ने जहाँ उत्साह में वृद्धि की जिसमें डीएससी द्वारा क्रियान्वित एचडीएफसी समग्र परिवर्तन परियोजना मिरेकल मिलेट और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से  जुड़े  1160 किसानों ने वार्षिक सभा और कृषि मेले के कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया l इस अवसर पर डीएससी के जिला इंटीग्रेटर श्री कमलेश रजत और आदिम जाति ग्रामोदय प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष श्री प्रदीप सोलंकी  ने सदस्यों के साथ कंपनी का ब्यौरा प्रस्तुत किया l कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश यादव ने किसानों को खेती के कम लागत और अधिक लाभ से जुड़े तरीके के बारे में बताया वही आत्मा परियोजना के प्रमुख  अधिकारी  श्री दादू सिंह मौर्य और कृषि विभाग डीडीए श्री चौहान ने भी इस अवसर पर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी l

65  गांवों  के किसानों के  लिए  16 प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया गया l कार्यक्रम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मिरेकल मिलेट परियोजना और आत्मा परियोजना की वित्तीय सहयोग से किया गया l अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन किसानों को  जहां   नई  जानकारी प्रदान करते हैं,  वहीं  यहां बनाए गए भंडारण के माध्यम से किसानों को अपने अनाज को भंडारण करने के लिए विशेष सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर किसानों से प्राकृतिक खेती करने और लुप्त होते अनाजों की खेती के साथ पशु पालन  बढ़ाने की बात कही , वहीं जिले के कलेक्टर  श्री बेडेकर और एसपी श्री व्यास ने किसानों की प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए मोटे अनाज के बने व्यंजनों और आदिम जाति प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों से विशेष रूप से चर्चा कर उत्साह वर्धन किया l   जिला पंचायत के अध्यक्ष ने  महिला किसानों से संवाद कर खेती को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने पर बात की l कार्यक्रम में श्री जयपाल खरत ,साकड़ी  के सरपंच और आदिम जाति प्रोड्यूसर कंपनी के सभी सदस्य भी उपस्थित थे l इस अवसर पर नानपुर क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने एक नाटक की प्रस्तुति भी दी जिसमें कंपनी की उपयोगिता और कंपनी किस तरह से किसानों की आय का विस्तार कर रही है, इस पर रोचक तरीके से अपनी बात पहुँचाई l उक्‍त जानकारी केवीके द्वारा दी गई ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements