मंडला के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया
16 अगस्त 2025, छिंदवाड़ा: मंडला के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया – भगवान बलराम जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का हस्तांतरण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मंडला जिले से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद श्री विवेक बंटी साहू, कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिले के किसानों को सम्मिलित कर किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री साहू एवं अतिथि गणों द्वारा भगवान बलराम एवं हल का पूजन अर्चन कर किया गया। इसके बाद किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में सुपर सीडर, पावर वीडर, रीपर कम्बांडर आदि यंत्रो को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद सांसद श्री साहू एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा 15 हितग्राही कृषकों को सुपर सीडर यंत्र के क्रय करने के लिये क्रय स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
मुख्य कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के श्री मेरसिंह के द्वारा भगवान बलराम के जीवन चरित्र एवं कृषि में हल की उपयोगिता के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। श्री संजय सक्सेना द्वारा बलराम जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कृषि के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया गया, जिसमे नरवाई प्रबंधन के साथ-साथ प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, जिले में यूरिया के संतुलित उपयोग के लिये किसान भाईयों से अनुरोध किया गया। सांसद श्री साहू द्वारा जिले में मक्के की फसल में संतुलित उर्वरक प्रबंधन करने के लिये अनुरोध किया गया तथा जिले के कृषकों को प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिये प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सांसद श्री साहू द्वारा जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा नरवाई प्रबंधन के क्षेत्र में किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम अहके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ श्री रामराव लाडे, जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कृषक एवं अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: