भाकृअप के स्थापना दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
16 जुलाई 2022, इंदौर । भाकृअप के स्थापना दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण – आज 16 जुलाई को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कस्तूरबाग्राम, इन्दौर में पूसा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का किसान भाइयों हेतु सीधा प्रसारण किया गया।
केंद्र प्रभारी डॉ ए के देशवाल ने कृषक जगत को बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया एवं कृषि के क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में 75 ,000 किसानों की सफलता की कहानी के संकलन को जारी किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री ने उन किसानों से भी चर्चा की जिन किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
महत्वपूर्ण खबर:कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलोत से मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल की मुलाकात