राज्य कृषि समाचार (State News)

तवा नहर के कमाण्ड क्षेत्र में ही करें मूँग की बोनी: श्री पटेल

5 अप्रैल 2021, भोपाल । तवा नहर के कमाण्ड क्षेत्र में ही करें मूँग की बोनी : श्री पटेल – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा के किसानों से अपील की है कि मूँग की बुआई तवा नहर के कमाण्ड एरिया में ही करें। उन्होंने कहा कि 35 हजार हेक्टेयर रकबे में बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित रकबे में ही बुआई करें, इससे ज्यादा में नहीं। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए अपील की है कि किसान अपनी मर्जी से बाँध के गेट को न खोलें और न बंद करें। सिंचाई में यदि कोई समस्या है, तो जिले के अधिकारियों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और मुझसे सम्पर्क करें। श्री पटेल ने बताया कि प्रतिदिन नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे हरदा में 17 हजार 500 और टिमरनी में भी 17 हजार 500 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र में मूँग फसल की सिंचाई की जायेगी। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि नहर के पानी को रोक कर, बंद कर, डैम के गेट खोलकर या बंद कर कानून को अपने हाथ में न लें। कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

मुहाल में किया नहर के लिये भूमि-पूजन

मंत्री श्री पटेल ने खिरकिया ब्लॉक के ग्राम मुहाल में नहर के लिये भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नहर के निर्मित हो जाने पर 3 हजार हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। इससे हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित रकबे वाला जिला बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement