राज्य कृषि समाचार (State News)

महावीरा ज़िरोन से फसल में कोई बीमारी नहीं आई

17 जून 2023, इंदौर: महावीरा ज़िरोन से फसल में कोई बीमारी नहीं आई – किसान श्री शंकरलाल वर्मा निवासी टीलाखेड़ी जिला भोपाल ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने अपने खेत में सोयाबीन , धान और लहसुन की फसल के लिए आर.एम.फॉस्फेट्स प्रा.लि.के उत्पाद महावीरा ज़िरोन का इस्तेमाल किया था, जिससे फसल की पैदावार बहुत अच्छी हुई है। मेरे पड़ोस के किसान ने डीएपी का इस्तेमाल किया था, जबकि मैंने महावीरा ज़िरोन का किया था, जिससे मेरी सोयाबीन फसल में कोई बीमारी नहीं आई ,जबकि मैंने देखा था कि कई लोगों के सोयाबीन बाँझ रह गए थे, लेकिन मेरे यहां महावीरा ज़िरोन से ऐसी कोई शिकायत नहीं आई। अतः किसानों से निवेदन है कि अपने खेत में महावीरा ज़िरोन का इस्तेमाल करें और अपनी फसल की गुणवत्ता और पैदावार बढ़ाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements