राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश का लक्ष्य: देश के दुग्ध उत्पादन में 20% की भागीदारी

25 नवंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश का लक्ष्य: देश के दुग्ध उत्पादन में 20% की भागीदारी – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयासों की योजना बनाई है। वर्तमान में मध्यप्रदेश देश के कुल दुग्ध उत्पादन में 9 प्रतिशत का योगदान देता है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह घोषणा की गई।

बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सहकारी समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन ग्रामों में सहकारी समितियां सक्रिय हैं, वहां उत्पादन बढ़ाने में सफलता मिल रही है। शेष ग्रामों में भी सहकारी क्षेत्र को सशक्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर प्रयास जारी हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि सहकारिता से जुड़े नियमों और अधिनियमों में आवश्यकता के अनुसार संशोधन किया जाएगा। उन्होंने राजगढ़ जैसे जिलों में किसान उत्पादक संगठनों और पंचायतों के प्रयासों की सराहना की, जहां दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए ठोस पहल की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

बैठक में जानकारी दी गई कि एनडीडीबी के साथ हुए अनुबंध के तहत प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास तेज किए गए हैं। बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने एनडीडीबी के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह का स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement