राज्य कृषि समाचार (State News)

स्वच्छता में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन: जन औषधि केंद्रों की शुरुआत, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

18 सितम्बर 2024, भोपाल: स्वच्छता में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन: जन औषधि केंद्रों की शुरुआत, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस खास मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया और स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को मिले पुरस्कारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में फाइव स्टार रेटिंग के लिए 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई, जो सफाई मित्रों के बीच वितरित की जाएगी।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वच्छता के संस्कार परिवार से ही शुरू होते हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में अपना लोहा मनवाया है। इंदौर को लगातार 7वें वर्ष देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर बधाई दी गई, जबकि भोपाल को फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर सफाई मित्रों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 4 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। प्रत्येक सफाई मित्र को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश के 50 जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल पटेल ने कहा कि ये केंद्र गरीबों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी को जनता की ओर से दी गई सबसे बड़ी भेंट है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 300 से अधिक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा अब सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी दी जाएगी।

सफाई मित्रों के लिए खास प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों को उनकी सेवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में प्राप्त स्टार रैंकिंग के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जितने स्टार रैंकिंग, उतनी ही हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत एक से सात स्टार तक रैंकिंग वाले नगरीय निकायों के सफाई मित्रों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई मित्रों का योगदान अतुलनीय है। कोविड के कठिन समय में भी उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कड़ी मेहनत से भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानी बनी और इंदौर ने लगातार 7वीं बार स्वच्छता में शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, और भोपाल की महापौर मालती राय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया और प्रोत्साहन राशि व स्वच्छता किट वितरित की।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements