राज्य कृषि समाचार (State News)

गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश को मिलेंगी 685 करोड़ की विकास परियोजनाएं, प्रधानमंत्री मोदी होंगे वर्चुअली शामिल

02 अक्टूबर 2024, भोपाल: गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश को मिलेंगी 685 करोड़ की विकास परियोजनाएं, प्रधानमंत्री मोदी होंगे वर्चुअली शामिल – मध्यप्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी शामिल रहेंगे।

स्वच्छता अभियान की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रदेशवासियों द्वारा दिखाई गई सहभागिता की सराहना की। इस अवसर पर उज्जैन नगर निगम के 2314 सफाई मित्रों को 69 लाख 42 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। साथ ही, स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर की 299.20 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना, सिवनी-मालवा और छिंदवाड़ा की जल प्रदाय योजनाओं सहित प्रदेशभर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल भूमि-पूजन करेंगे। कुल 19 नगरीय निकायों में सीवरेज और जल प्रदाय योजनाओं के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इस दौरान स्वच्छता और गौवंश उत्थान पर केंद्रित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

भोपाल के लिए विशेष सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रुपये के उपकरणों और विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर स्वच्छता और नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे, जिससे प्रदेश की स्वच्छता और विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement