संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देना शुरू
02 सितम्बर 2024, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देना शुरू – पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का किसानों से आह्वान किया था, जिसकी शुरुआत 1 सितंबर से हो चुकी है । मोर्चा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह ज्ञापन कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर चलेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि पंचायत स्तर पर ज्ञापन देकर हम प्रत्येक किसान तक इस मुद्दे को ले जा रहे हैं। किसानों को इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई के लिए तैयार कर रहे हैं। पंचायत स्तर पर ज्ञापन का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा सरकार से सोयाबीन फसल का भाव न्यूनतम ₹6000 प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहा है ।सोयाबीन फसल का भाव अपने पिछले 10 साल पुराने भाव पर पहुंच गया है जिसे लेकर किसानों में भारी असंतोष है। गांव-गांव में किसान बड़ी संख्या में ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं ।
संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के इस आंदोलन में प्रदेश भर के किसान नेता सम्मिलित हैं, जिनमें प्रमुख रूप से श्री इरफान जाफरी, श्री प्रहलाद बैरागी,श्री उमेश तिवारी , श्री अनिल यादव, श्री संदीप ठाकुर , श्री शैलेन्द्र वर्मा , श्री राहुल राज , श्री जसदेव सिंह,श्री संजय खेरवा , श्री राम इनानीय , श्री बाबू सिंह राजपूत ,श्री राधे जाट , श्री जितेन्द्र भार्गव,श्री जीवन शर्मा, श्री रंजीत किसानवंशी , श्री दिलीप पाटीदार , श्री विजय मीणा, श्री सर्वोदय पाटीदार,श्री राजेश पुरोहित, श्री शिवम बघेल, श्री डीपी धाकड़, श्री अनिल सिंह तलवाड़ा, श्री केदार सिरोही शामिल हैं । इसके अलावा कई किसान नेता भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। संयुक्त मोर्चा ने किसान व मीडिया से अनुरोध किया है कि आंदोलन की जानकारी हेतु उल्लेखित किसान नेताओं से ही संपर्क करें और आंदोलन के दौरान किसी भी भ्रामक प्रचार व जानकारी से बचें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: