मध्यप्रदेश: ‘सुजल-शक्ति अभियान’ के तहत दस्तक-धारा दिवस पर जल संरक्षण की अनोखी पहल
02 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: ‘सुजल-शक्ति अभियान’ के तहत दस्तक-धारा दिवस पर जल संरक्षण की अनोखी पहल – मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे “सुजल-शक्ति अभियान” के तहत चौथे दिन ‘दस्तक-धारा दिवस’ मनाया गया। इस अभियान का उद्देश्य हर घर तक सुरक्षित पेयजल पहुंचाने के साथ-साथ जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन में समुदाय की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। “जल हमारा – जीवन धारा” थीम पर आधारित यह अभियान 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित हो रहा है।
हर घर जल: जागरूकता और समाधान की पहल
दस्तक-धारा दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण और सतत जल आपूर्ति के महत्व से अवगत कराया गया। समुदायों को बताया गया कि कैसे जल कर का भुगतान और जल स्रोतों की सुरक्षा से गांवों में जल संकट से बचा जा सकता है। इस दौरान जल प्रबंधन में उत्कृष्टता हासिल करने वाले परिवारों को “हम जल साथी” स्टिकर देकर सम्मानित किया गया, ताकि अन्य परिवार भी प्रेरित हों।
इस अभियान में ग्राम जल और स्वच्छता समितियां, स्वयं सहायता समूह, युवा स्वयंसेवक और एनजीओ की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। जल कर के महत्व और जल की बर्बादी रोकने के लिए विशेष संवाद किया गया। साथ ही, उन परिवारों को मदद दी गई जो जल कर भुगतान में कठिनाई का सामना कर रहे थे।
जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम
‘सुजल-शक्ति अभियान’ के माध्यम से न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी मजबूत किया जा रहा है। दस्तक-धारा दिवस की पहल से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैली है, जिससे भविष्य में जल संकट से निपटने में मदद मिलेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: