राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: राष्ट्रपति मुर्मु ने उज्जैन में सफाई मित्रों का किया सम्मान, 1692 करोड़ की सिक्स-लेन सड़क का भूमि-पूजन

20 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: राष्ट्रपति मुर्मु ने उज्जैन में सफाई मित्रों का किया सम्मान, 1692 करोड़ की सिक्स-लेन सड़क का भूमि-पूजन – राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को उज्जैन में स्वच्छता मित्रों का सम्मान करते हुए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी नागरिकों से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही देश को स्वस्थ और विकसित बना सकती है, और हर व्यक्ति को इसमें योगदान देना चाहिए।

मध्यप्रदेश के शहरी और ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई दी। इंदौर को सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है, जबकि भोपाल ने सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब जीता है।

Advertisement
Advertisement

उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मु ने 1692 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उज्जैन-इंदौर सिक्स-लेन सड़क का भूमि-पूजन भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनका स्वागत किया और महाकाल लोक की प्रतिकृति भेंट की।

राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि सफाईकर्मी देश के अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता योद्धा हैं और उनकी सुरक्षा, गरिमा और कल्याण को सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और मध्यप्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

Advertisement8
Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि देश में ‘मेन होल’ को समाप्त कर ‘मशीन होल’ बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिससे सफाईकर्मियों के जीवन में सुधार आएगा।

Advertisement8
Advertisement

उज्जैन-इंदौर सिक्स-लेन मार्ग के भूमि-पूजन के साथ ही राष्ट्रपति ने विक्रम उद्योगपुरी में मेडिकल डिवाइसेस पार्क की स्थापना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक्सप्रेस-वे और एलीवेटेड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जो प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर घोषणा की कि उज्जैन के सफाईकर्मियों को तीन-तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, क्योंकि शहर को तीन स्टार रैंकिंग मिली है। साथ ही, महाकाल लोक की सभी प्रतिमाएं पाषाण से बनाई जाएंगी, जिससे प्रदेश में पाषाण शिल्प को प्रोत्साहन मिलेगा।

उज्जैन में स्वच्छता का जन-आंदोलन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि उज्जैन में आयोजित यह सफाई मित्र सम्मेलन देश में स्वच्छता के महत्व को एक पवित्र सेवा के रूप में प्रस्तुत करेगा। उन्होंने सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका काम ईश्वर की सेवा के समान है और यह स्वच्छता अभियान भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

समारोह के दौरान उज्जैन के विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई, और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement