मध्यप्रदेश: सीहोर में ग्राम विकास सम्मेलन, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री करेंगे नई योजनाओं का शुभारंभ
08 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: सीहोर में ग्राम विकास सम्मेलन, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री करेंगे नई योजनाओं का शुभारंभ – मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के भैरूंदा में आज “ग्राम विकास सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई प्रमुख मंत्री भाग लेंगे। इस सम्मेलन में ग्रामीण विकास से जुड़ी कई नई योजनाओं की शुरुआत और महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख लॉन्च और घोषणाएं
कार्यक्रम में दो प्रमुख मोबाइल ऐप्स – “आवास सखी” और “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप” को लॉन्च किया जाएगा। “आवास सखी” ऐप प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) से जुड़ी जानकारी और सहायता प्रदान करेगा, जबकि “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप” ग्रामीण सड़कों की योजना और सर्वेक्षण में मदद करेगा। इस अवसर पर पीएमजीएसवाई-IV के तहत 500 किलोमीटर की स्वीकृत सड़कों का भी शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूहों को 150 करोड़ रुपये के बैंक ऋण और सामुदायिक निवेश राशि का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही, 8 प्र-संस्करण इकाइयों और 100 सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पांच नए जिलों में आरसेटी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति भी दी जाएगी, जिससे ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास का लाभ मिलेगा।
भैरूंदा में आयोजित इस कार्यक्रम में सीहोर जिले के 52,818 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2 करोड़ 70 लाख रुपये का बोनस वितरित किया जाएगा। साथ ही, मध्यप्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के तहत 215 हितग्राहियों को 2,90,000 बांस पौधों की अनुदान राशि भी दी जाएगी। यह योजनाएं ग्रामीणों की आय बढ़ाने और सतत आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में मददगार साबित होंगी।
सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा में एक रोड शो में भाग लेंगे। इस रोड शो के दौरान स्थानीय व्यापारी, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के साथ-साथ नागरिकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का सलकनपुर दौरा
सम्मेलन के पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सलकनपुर पहुंचेंगे और वहां श्री विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। यह दौरा क्षेत्रीय परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं को सम्मान देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
ग्राम विकास सम्मेलन के जरिए मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में विकास योजनाओं की शुरुआत कर यह संदेश दिया है कि वह गांवों की समस्याओं के समाधान और वहां की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: